देखिए वीडियो !.....जब किसान महापंचायत में गरजे हजारों किसान ! 

 0  32
( दीपक चौहान )
जसपुर : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर मंडी परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसान महापंचायत का आगाज हुआ, जिसमें जिलेभर तथा उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ-साथ हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे। वहीं किसान महापंचायत में किसी कारणवश राकेश टिकैत नही पहुँच पाए, लेकिन उनकी जगह उनके बेटे चरनजीत टिकैत किसान महापंचायत में पहुँचे। राकेश टिकैत के किसान महापंचायत में न पहुंचने से किसानों के चेहरे पर मायूसी भी नजर आयी। इस दौरान मंच पर बैठे किसान नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद नजर आया।
बता दें कि जसपुर मंडी परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर किसानों ने किसान महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें जनपद उधम सिंह नगर तथा उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ-साथ हजारों की तादाद में किसानों ने हिस्सा लिया। वहीं किसान महापंचायत में राकेश टिकैत भी शिरकत करने आने वाले थे, जो किन्हीं कारणों के चलते नही पहुंच सके, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी गई। वहीं उनकी जगह महापंचायत में राकेश टिकैत के सुपुत्र और किसान नेता चरनजीत टिकैत पहुंचे।
महापंचायत में चरनजीत टिकैत ने बताया कि पिछले लगभग 10 महीनों से पूरे देशभर के हजारों किसान बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई घटना बहुत ही अप्रिय घटना है। निहत्ते किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई है यह बहुत ही निंदनीय है और सरकार किसानों के प्रति जो रवैया अपना रही है वो सही नही है।

[video width="640" height="352" mp4="https://www.kaalasach.com/wp-content/uploads/2021/10/VID-20211006-WA0019.mp4"][/video]

किसान आंदोलन के दौरान हो रही किसानों की मौत पर उन्होंने कहा कि जिसके परिवार से कोई जाता है तो उसी के परिवार को पता चलता है। वहीं उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य में कोई भी किसान पंचायत होगी, तो वहाँ किसान ऐसे ही पहुंचेंगे, और जब तक सरकार ये तीनों कानून वापस नही ले लेती, तब तक इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने 2022 के आगामी चुनाव को लेकर कहा कि सरकार किसानों का अब तक का रवैया तो देख चुकी है और इस बात का फैसला तो अब जनता ही तय करेगी कि उसे क्या देखना है।