अग्निकांड की भेंट चड़े 4 घर, लाखों का हुआ नुक़सान।

May 5, 2024 - 15:33
 0  163
अग्निकांड की भेंट चड़े  4 घर, लाखों का हुआ नुक़सान।

बाजपुर । रतनपुरा में कल रात अज्ञात कारणों के चलते 4 घरों में आग लग गई। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया। जहाँ देखते ही देखते आग ने चार घरो को अपने चपेट में ले लिया। लोग ज़ब तक कुछ समझ पाते ज़ब तक आग ने अपना रोद्र रूप धारण कर लिया। जिससे घरो में रहने वाले लोग जैसे तैसे अपनी जान बचा कर भागे लेकिन लेकिन कुछ सामान नहीं बचा पाये। इस अग्नि कांड में खाने का राशन, ओढ़ने पहनने के पकडे, स्कूली बच्चों की कॉपी किताबें, जेबरात और नकदी सहित सभी जल कर नष्ट हो गया। परिवारजनों का स्थानीय प्रशासन से आरोप है कि अभी तक उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा है सुबह से वह भूंखे हैं। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता लग पाया है। हुए इस अग्नि कांड में लाखो रुपये के नुक्सान होने की आशंका जताई जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो आस पास के लोगो ने बना ली जिससे देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है की आग बहुत भयानक रही होगी। कैद हुई तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हो की मंज़र कितना भयावक है जोकि एक दम चारो घर आग का गोला बने हुए दिखायी दिये।

पीड़ित परिवार ने बताया की जिस वक्त वह खाना खा रहे थे कि अचानक से धुआँ उठता हुआ दिखाई दिया जब तक वह कुछ समझ पाते जब तक आग की खूब लपटे उठने लगी थी। आग को देखर घरो में मौजूद लोग अपनी अपनी जान बचा कर भागे, लेकिन कोई भी सामान नहीं बचा सके। घरो में रखा सभी खाने पीने, ओढ़ने पहनने, स्कूली बच्चों की कॉपी किताबें सहित उपयोगी सामान जल गया। इतना होने के बाद अभी तक प्रशासन इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है।