युवाओं ने जीता गोल्ड, क्षेत्र का नाम किया रोशन।

Sep 2, 2024 - 23:09
Oct 25, 2024 - 18:47
 0  103
युवाओं ने जीता गोल्ड, क्षेत्र का नाम किया रोशन।

बाज़पुर। स्ट्रोंग मैन जनरल सेक्रेटरी इंडिया की तरफ़ से आयोजित प्रतियोगिता में नौजवानों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि स्ट्रोंग मैन जनरल सेक्रेटरी इंडिया के सीईओ अर्जुन गुलाटी की तरफ़ से कुमाऊं ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी में किया गया था।

जिसमें बाजपुर निवासी हरमनदीप कौर ने कुमाऊं ओवरऑल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप एवं ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इस दौरान नॉर्थ इंडिया स्ट्रोंग मैन चैंपियनशिप भार वर्ग 70किग्रा में नईम अहमद ने प्रथम स्थान लाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

 जिसमें ज़ुबैर अली ने भार वर्ग 60 किग्रा में द्वितीय स्थान लाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी सफलता का श्रेय निजी कोच नीरज मैनी एवं मसल फ़ैक्ट्री जिम के स्वामी इंदरप्रीत धनौआ को दिया है।

इस दौरान उनके सहयोगी अनमोल सिंह संधू, परमपाल ढिल्लों आदि ने मौक़े पर उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।