गैस लीक होने से चाय बनाती महिला झुलसी ।
सरताज आलम ( सुल्तानपुर पट्टी)
सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में यू पी बॉर्डर से लगे मकान में चाय बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें एक महिला झुलस गई। जिसे आनन फ़ानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि राधा पत्नी रिंकू सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में यूपी बॉर्डर से लगे क्षेत्र में किराये के मकान में रहती है । जो कि आज चाय बनाते समय अचानक गैस लीक होने के कारण राधा झुलस गयी । चीक पुकार की आवाज सुनते ही वहाँ पर एकत्रित लोगो द्वारा राधा को सुल्तानपट्टी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिय लाया गया।
मौके पर मौजूद डॉक्टर खालिद ने प्राथमिक उपचार देकर महिला की स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया गया।