रामलीला का हुआ भव्य समापन, कलाकारों ने बांधा समा।
बाजपुर। शुगर फैक्ट्री स्थित चीनी मिल में पिछले 11 दिनों से चल रही रामलीला का रविवार देर रात्री हुआ समापन। इस अवसर पर मंच का संचालन वीरसेन राठी द्वारा किया गया। वही प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह ने कहा कि रामलीला देखने मात्र से कुछ नहीं होता हमने जो भगवान श्री राम के आदर्श देखें हैं उन्हें मन में उतारने की जरूरत है। हमें इस हेतु संकल्प करना होगा, भगवान राम ने संकल्प लिया जिससे रावण का वध हुआ, हनुमान जी के संकल्प ने माता सीता की खोज की। एक ही रात में संजीवनी बूटी लाये। लंका जाने के लिए सेतु का निर्माण हुआ ।
आज तो मानो बेटा पिता को वनवास दे रहा है ।उनकी आज्ञा का उल्लंघन कर रहा है। समस्त कलाकारों को रामलीला कमेटी की ओर से पुरस्कृत कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंच पर पत्रकारों को शानदार कवरेज के लिए भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नगर के अनेकों समाजसेवियों द्वारा रामलीला की प्रशंसा भी की गई। विगत तीन वर्षो से प्रधान प्रबंधक हरवीर सिंह के नेतृत्व में रामलीला का स्वरूप बदला गया है । अब शुद्ध रूप से रामलीला का मंचन किया जाता है । अन्य किसी प्रकार के गाने व निर्त्य नही होते।इस प्रयास की जनता सराहना की जा रही है।
रामलीला के सफल आयोजन में रामलीला प्रभारी संदीप शुक्ला व इनकी टीम के योगदान कीसराहना भी की गई। इस मौके पर, सोमपाल सिंह, गेंदराज सिंह, विशेष शर्मा, अभय ,धीरज शर्मा, मोहित शर्मा,गुरमीत सिंह सीटू, सर्वेश चतुर्वेदी आदि अन्य लोग मौजूद थे।