होम्योपैथिक निशुल्क वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा शिविर से हुए लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक।

Jul 17, 2024 - 19:12
Jul 17, 2024 - 19:14
 0  51
होम्योपैथिक निशुल्क वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा शिविर से हुए लाभान्वित वरिष्ठ नागरिक।

आयुष मिशन सोसाइटी, उत्तराखंड निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं उत्तराखंड डॉ0 जी एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, उधम सिंह नगर डा0महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार निशुल्क वरिष्ठ नागरिक शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर मे किया गया। शिविर का उद्घाटन उप जिला चिकित्सालय, बाजपुर के अधीक्षक डा0 पी डी गुप्ता ने वृक्षारोपण कर किया ।

शिविर मे होम्योपैथिक परामर्श, पोषणजागरूकता, औषधीय पौधो का निशुल्क वितरण एव ब्लडशुगर, ब्लडप्रेशर एव हीमोग्लोबिन की जांच एव योगाभ्यास सत्र आयोजित हुआ। शिविर मे 32 लोगो का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ,हीमोग्लोबिन की जांच की गई।

योग शिविर मे 45 लोगो ने प्रतिभाग किया। शिविर मे डा0 शिखा सम्मल प्रभारी चि0अ0, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, बाजपुर द्वारा परामर्श फार्मासिस्ट वतन कुमार द्वारा औषधियों का निशुल्क वितरण,योग अनुदेशक (पुरुष) कुलदीप सिंह  द्वारा योगाभ्यास सत्र आयोजन, LT कमल सिंह, RBSK से उस्मान ऱजा, RKSM से सजना, रुपाली आशा कार्यकत्री कुलविंदर कौर, नीलम, शमा बी, रेखा द्वारा जनसंपर्क एवं प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में कुल वरिष्ठ नागरिक 32, अन्य 45 कुल लाभार्थी 87 लाभान्वित हुए।