पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर दिए निर्देश।
बाजपुर । क्षेत्र में बढ़ते अपराध और नशे की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारा प्रथम उद्देश्य है साथ ही नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और इसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान युवाओं को जागरूक करने और नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।
ओवरलोडिंग और ट्रैफ़िक समस्याओं पर सख्त रुख:
ओवरलोडिंग के मुद्दे पर कहा कि बड़े वाहनों की नो एंट्री का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो उन्हें सीज करने की प्रक्रिया भी अमल में लायी जायेगी । साथ ही, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही एक नया ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया जाएगा। जनता को ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं और यातायात जाम जैसी समस्याओं से बचा जा सके।
( सीओ बाजपुर-: वैभव सैनी )
इस दौरान सीओ वैभव सैनी ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के सामूहिक प्रयास से इन समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।