उधम सिंह नगर में 112 इमरजेंसी पुलिस बनी, एक युवती की मौत कारण।

Apr 5, 2024 - 15:00
Aug 12, 2024 - 22:02
 0  442
उधम सिंह नगर में 112 इमरजेंसी पुलिस बनी, एक युवती की मौत कारण।

भले ही 112 एमरजेंसी सेवा लोगो का जीवन बचाने के लिए बनाई गयी हो लेकिन उधम सिंह नगर में 112 एमरजेंसी सेवा एक छात्रा के मौत का कारण बन गयी है। जनपद में आई अजीब घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जनपद के किच्छा थाना क्षेत्र में एक कक्षा 12 की छात्रा के द्वारा 112 पर कुछ लड़को की छेड़छाड़ करने की शिकायत की थी लेकिन पीड़ित द्वारा पुलिस की डायल 112 की शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसके बाद छात्रा ने आत्मघाती क़दम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब सवाल यह उठता है कि यदि 112 एमरजेंसी सेवा मामले को गंभीरता से लेती तब सायद छात्रा की जान बच सकती थी। हालांकि शिकायत के बाद पुलिस द्वारा समझौता के दबाव बनाए जाने का भी परिजनों ने आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा स्थित लालपुर चौकी अंतर्गत ग्राम भूड़ा गौरी के दो युवकों से परेशान 12 वीं की छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आरोपी युवक छात्रा  पर शादी का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो युवकों से परेशान 12वीं की छात्रा के जान देने की दुखद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी गई तहरीर में छात्रा के पिता ने बताया कि एक युवक ने मेरी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। जिसमें उस युवक के साथी द्वारा उसका सहयोग किया गया। आरोपी द्वारा उनकी पुत्री की फोटो भी खींची गई थी। जिसको लेकर वह उस पर शादी करने का नाजायज दबाव बना रहा था।इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसके द्वारा दोनों युवकों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं माने और उस पर और अधिक दबाव बनाने लगे। ज़ब उसकी बेटी अपने चाचा के घर गई हुई थी। चाचा के घर पर कोई नहीं था. जब परिजन घर लौटे तो बेटी का शव मिला। आनन फानन में परिजनों द्वारा उसके शव को नीचे उतार कर अस्पताल ले गए डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।