ओवरलोडिंग और रॉयलटी चैक करने पर माइनिंग कर्मचारियों से फिर हुई खनन कारोबारियों की भिड़ंत।

 0  151
ओवरलोडिंग और रॉयलटी चैक करने पर माइनिंग कर्मचारियों से फिर हुई खनन कारोबारियों की भिड़ंत।

बाज़पुर। दोराहा पर खनन से भरे ओवरलोड डम्पर लगातार नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे। पिछले कुछ दिनों पूर्व भी खनन कारोवारियो और माइनिंग चेक पोस्ट कर्मचारियों के बीच वाहनो की चेकिंग को लेकर जमकर गोलियाँ चली थी। उसके बाद कुछ दिनों के लिए प्रशासन ने शख़्ती दिखाई थी लेकिन उसके बाद फिर से वही माहौल बन गया।

एक बार फिर यही देखने को मिला यूपी उत्तराखंड बॉर्डर पर दोराहा से होकर जाने वाले खनन सामग्री से भरे वाहनों की चेकिंग को लेकर सरकार द्वारा ठेका दिया गया है जिसमें ओवरलोडिंग एवं बिना रॉयल्टी के गुज़रने वाले वाहनों की सूची एवं पूर्ण जानकारी संबंधित अधिकारियों को दिए जाने की भी बात कही गई है।

माइनिंग पोस्ट पर बैठे कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार खनन से भरे ओवरलोड एवं कम रॉयल्टी ज़्यादा खनन सामग्री से भरे वाहनों की चेकिंग करने पर खनन कारोबारियों से जमकर भिड़ंत हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के बीच में आना पड़ा और दोनों पक्षों की बात सुन कर मामले को शांत कराया। जिसके कुछ समय बाद खनन से भरे ओवर लोडिंग वाहन दोराहा चौकी के सामने से बेख़ौफ़ होकर दौड़ते नज़र आये।