जल्द ही होगा बड़ा आंदोलन, बड़ी दरें वापस नहीं ली गयीं तो।
बाज़पुर। बिजली की बढ़ती दरों को वापस लिये जाने के संबंध में चेयरमैन गुरजीत सिंह गित्ते ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन। इस दौरान उन्होंने बताया कि आये दिन बिजली की दरे बढ़ायी जा रही है जबकि उत्तराखंड ख़ुद एक ऊर्जा प्रदेश है। प्रदेश की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
बार बार बिजली की दरें बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड की जनता को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण उन्हें जीवनयापन करने में परेशानी आ रही। जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए चेयरमैन ने ज्ञापन के माध्यम से बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने की माँग की है।यदि बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो वह जल्द ही आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।