बाजपुर के एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार।

 0  148
बाजपुर के एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार।

रेनू शर्मा।  विजिलेंस की टीम ने एक बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राइस मिल स्वामी से बिल पास करने के लिए एक लाख की  रिश्वत की डिमांड की गयी थी। जोकि विपणन अधिकारी को महंगा पड़ गया। विजिलेंस की टीम ने शिकायत कर्ता की मदद से आरोपी को ट्रेस कर 50 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा। टीम आरोपी को गिरफ़्तार कर सभी आवश्यक दस्ताबेज बरामद किये।

( विप्पणन अधिकारी) चंद्रमोहन टोलिया 

आपको बता दें कि रोशन शर्मा राइस मिल संचालक ने मंडी समिति परिसर कार्यालय में तैनात विपणन अधिकारी चंद्रमोहन टोलिया के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की थी। संचालक के अनुसार विपणन अधिकारी चंद्रमोहन टोलिया ने राइस मिल से सुविधा शुल्क की डिमांड की थी। मिल संचालक ने विजिलेंस हल्द्वानी से सम्पर्क कर मामले की जानकारी दी। विजिलेंस ने जांच के लिए योजना बनाई। योजना के अनुसार राइस मिल संचालक अपनी गाड़ी लेकर मंडी समिति परिसर स्थित एसएमआई कार्यालय के पास पहुंचे। यहां उन्होंने एमआई टोलिया को रकम दी। इसी दौरान विजिलेंस टीम ने वहाँ पहुंचकर टोलिया को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया। सूचना पर कई राइस मिल संचालक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस भी वहां पहुंच गई।

 

अनिल मनराल ( क्षेत्राधिकारी विजिलेंस हल्द्वानी )

वही क्षेत्राधिकारी विजिलेंस  हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल ने बताया कि एक राइस मिलर ने शिकायत की थी  जिसके नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत पर विपणन अधिकारी मोहन सिंह टोलिया, कार्यालय वरिष्ठ विपणन अधिकारी खाद्य विभाग मण्डी परिसर बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को उनके कार्यालय से शिकायतकर्ता से 50,000/- रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एमआई टोलिया को रकम दी। इसी दौरान विजिलेंस टीम ने वहाँ पहुंचकर टोलिया को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ लिया गया है उक्त प्रकरण में आरोपी के खिलाफ भृस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत  कार्यवाही की जा रही है।