215 एटीएम कार्डो के साथ, पैसों की ठगी करने वाला गिरोह आया पुलिस के शिकंजे में।

May 10, 2024 - 13:37
May 10, 2024 - 13:39
 0  201
215 एटीएम कार्डो के साथ, पैसों की ठगी करने वाला गिरोह आया पुलिस के शिकंजे में।

बाज़पुर। मदद करने के नाम पर लोगों को गुमराह करके पैसों की ठगी करने वाले गिरोह को बन्नाखेड़ा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके पास मौक़े से 28 भिन्न-भिन्न बैंकों के कुल 215 एटीएम तथा एक तमंचा 315 बोर , एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चाकू भी बरामद हुआ है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ व अपराधो की रोकथाम हेतु चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसके अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के पर्यवेक्षण में बन्नाखेड़ा क्षेत्र से चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध अमरीक सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम चंदनपुर थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 29 वर्ष, सुखवंत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी सिंह ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 31 वर्षको पकड़ लिया।

 उपनिरीक्षक विक्रम सिंह धामी ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह जगह-जगह जाकर एटीएम के अंदर भोले -भाले लोगों को मदद करने के नाम से उनके एटीएम बदल कर पैसे निकाल धोखाधड़ी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे और कई बार दोनों पूर्व में जेल भी जा चुके है।

इस दौरान पुलिस टीम उ0नि0 विक्रम सिंह धामी , हेड कांस0 दीपक चौहान, हेड कांस० राजकुमार सिंह , कांस0 दलीप फर्त्याल शामिल रहे।