मुक़दमा पंजीकृत होने के चार घण्टे में चोर पुलिस की गिरफ़्त में।

 0  100
मुक़दमा पंजीकृत होने के चार घण्टे में चोर पुलिस की गिरफ़्त में।

बाज़पुर। ग्राम कनौरा निवासी युसूफ पुत्र फारूक ने मोटर साईकिल चोरी के संबंध तहरीर दी थी। जिस पर  मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया था। चोरी की घटना के तत्काल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरों एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी गई।

                   जिसमे एसआई विक्रम सिंह धामी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उक्त टीम के द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से तहरीर प्राप्त होने के 4 घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना के आधार पर बल्ली बैरियर से  50 मी पहले बन्नाखेड़ा से अभियुक्त नन्हे उर्फ झांजी पुत्र असलम निवासी बन्नाखेड़ा उम्र 28 वर्ष  थाना बाजपुर तथा सुरेश कुमार सागर उर्फ नेपाली पुत्र बैजनाथ उम्र 37 वर्ष निवासी श्यामलाल कॉलोनी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों पर पूर्व में भी मुक़दमे दर्ज है। उक्त आरोपीयो को गिरफ़्तार कर उचित कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में उ0नि0 विक्रम सिंह धामी प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, है. कांस्टेबल 327 दीपक चौहान, कॉन्स्टेबल दलीप फर्त्याल, कॉन्स्टेब सुरेश चंद्र शामिल रहे।

*बरामद माल*

एक अदद मोoसाo टीवीएस  यूके 06n 2564  जिसका चेसिस नंबर — एमडी 625 एमएफ 5193d 49499

  *अपराधिक इतिहास*            

अभियुक्त नन्हे उर्फ झांजी, के विरुद्ध पंजीकृत अपराधिक मामलों का विवरण...

1 -मुकदमा fir नंबर 480 /23 धारा 4 / 25 arms act

2- मुकदमा फिर नंबर 160/24 धारा 4/ 25 arms act