25 हज़ार का इनामी आया पुलिस की गिरफ्त में, लगभग आठ माह से चल रहा था फ़रार।

Nov 9, 2024 - 19:44
 0  62
25 हज़ार का इनामी आया पुलिस की गिरफ्त में, लगभग आठ माह से चल रहा था फ़रार।

बाजपुर । अज्ञात चोरो द्वारा लगभग आठ माह पूर्व बेरिया रोड स्थित दुकान का ताला तोड़कर दो लाख की नक़दी एवं कुछ चाँदी के सिक्के चोरी किए जाने की सूचना पीड़ित व्यक्ति द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर दी गई थी। जिसमें दी गई तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत कर घटना का अनावरण कर दिया गया था। जिसकी विवेचना उप०नि० कैलाश चंद्र नगरकोटि द्वारा की गयी। घटना में संलिप्त अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था एवं एक आरोपी काफ़ी लंबे समय से फ़रार चल रहा था।

लगभग आठ माह से फ़रार चल रहा शातिर चोर जसविंदर सिंह उर्फ़ बिट्टू पुत्र गुरदयाल सिंह के निवासी झगोला गोविंदपुर थाना दिल्ली को दिनेशपुर से गिरफ़्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि आठ माह से फ़रार चल रहे हैं अभियुक्त पर पुलिस ने 25 हज़ार का इनाम भी रखा हुआ था। जिस पर पूर्व में भी कई मुक़दमे दर्ज हैं।

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फ़र्त्याल, धीरेंद्र परिहार, जगदीश कोठियाल, जरनैल सिंह शामिल रहे।