पंचायत में गोली चलने से मची अफरातफरी मुकदमा दर्ज।
ऊधम सिंह नगर में दो पक्ष की पंचायत में अफरातफरी का माहौल बन हो गया। अचानक मची अफरातफरी के बाद फायरिंग हो गयी।गुरुद्वारे में सिख समाज की पंचायत चल रही थी । जिसमे दोनों पक्ष सिख समुदाय के मौजूद थे और पुराने विवाद को निपटाने को लेकर ये पंचायत की गई थी लेकिन पंचायत के दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी ओर मारपीट हो गई जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से गोली भी चालायी गई सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस कार्यवाही में जुट गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित सिमरनजीत सिंह की तहरीर के आधार पर तत्काल 5 लोगो के खिलाफ नामजद व अन्य लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर के जसपुर में हत्या के प्रयास के एक मामले को निपटाने के लिए बुलाई गई पंचायत के बाद हवाई फायरिंग हो गई। इसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में कुछ लोगों के चोट भी आई है। मामले में एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है, जबकि दूसरा पक्ष भी तहरीर देने की तैयारी में था। घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। एक माह पहले पंजाबी कॉलोनी निवासी सरदार महेंद्र सिंह के पर रामनगर नैनीताल में जसपुर ब्लॉक के कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था। सिमरन जीत ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था।
उत्तम सिंह नेगी - एसपी क्राइम
इन्होने बताया गुरुद्वारे में पंचायत रखी गई थी। पंचायत में दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे। पंचायत के बाद कुछ लोग बातचीत कर रहे थे कि तभी किसी ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई। साथ ही कुछ लोगों में भिड़ंत हो गई। लोग एक दूसरे को मारने-पीटने लगे। कुछ लोगों ने किसी तरह बीच- बचाव कराया। पुलिस ने तेहरीर के आधार पर 5 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।