ऊधम सिंह नगर में दिखायी दिया बाघों का कुनवा, वन विभाग में छायी ख़ुशी की लहर।
जहाँ देश के कोने कोने से लोग बाघ का दीदार करने उत्तराखंड का रुख करते हैं। जिसके बाद भी बाघ का दीदार होना मुश्किल हो जाता है, लेकिन तराई केंद्रीय वन प्रभाग में एक ख़ुशी की खबर सामने आई है। जहाँ बाघों का कुनबा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग में बाघ के कुनबे की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर लोगो में ही नहीं बल्कि वन विभाग में ख़ुशी का माहौल पैदा हो गया है। तस्वीरें भी ऐसी की हर किसी को लुभा रहीं हैं। ये तस्वीरें गर्मी के सीजन में वन विभाग के द्वारा बनाये गए पानी के कुंड में बाघ के कुनबे की हैं।
आपको बता दें कि जंगलों में गर्मी के मौसम में पानी के स्रोत काफी कम हो जाते हैं। जिससे वन्य जीव पानी के लिए भटकते हुए आबादी में पहुंचते हैं, कई बार पानी नहीं मिलने के चलते वन्य जीवों की मौत हो जाती है। ऐसे में वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए वन विभाग के द्वारा तराई वन क्षेत्र उधम सिंह नगर के वन क्षेत्र में जल कुंड बनाये गए है। जिसमें पानी पीने के लिए हाथी, हिरण, बाघ सहित अन्य पशु पक्षी आते हैं। जल कुंड में पानी पीने के लिए आए पांच बाघों के कुनबे की एक वीडियो कमरे में कैद हो गई। आप देख सकते है कि जल कुंड के समीप 5 बाघ पहुंचे और गर्मी से निजात पाने के लिए बाघों ने पानी पिया।
( उमेश चंद्र तिवारी - डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग )
वन विभाग की टीम द्वारा बनाये गए पानी कुंड में टैंकर से भरा जाता है। गर्मी के सीजन में वन्य जीवों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पानी भरा जाता है जिससे इस कुंड में वन विभाग ही नहीं बल्कि पर्यटकों के लिए ख़ुशी की खबर है। साथ में उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में वन्य जीवों को पानी पीने के लिए किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में वन्य जीवों को पानी की समस्या न हो इसके लिए टीम द्वारा जल कुंड में पानी भरने का काम किया जा रहा है। जिससे वन्य जीव जंगलों में सुरक्षित रहे।