खनन का आतंक : दो पक्षों में खनन को लेकर जमकर तांडव

मित्र पुलिस भी नही रही पीछे, चौकी में कर दी लात घूसों की बारिश

 0  32
खनन का आतंक : दो पक्षों में खनन को लेकर जमकर तांडव
खनन का आतंक : दो पक्षों में खनन को लेकर जमकर तांडव

बाज़पुर (हरीश सैनी) : उत्तराखंड में पुलिस को मित्र पुलिस का दर्जा दिया गया है, लेकिन उस मित्र पुलिस की हैवानियत वाली तस्वीरें कैमरे में कैद हो जायें तब क्या? मामला जनपद उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी का है। दो पक्षों में हुए विवाद को लेकर पुलिस ने सार्वजनिक तौर पर लोगों के साथ मारपीट की है। इसका सीधा प्रमाण कैमरे में कैद हुआ है। जिसमें पुलिस लोगों को पीटती हुई नजर आ रही है। वहीं खनन क्षेत्र में मारपीट की लाइव वीडियो वायरल हुई है जोकि ये वीडियो कल की है।

आपको बता दे कि उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र अवैध खनन को लेकर काफी विवादों में रहता हैं। ताजा मामला सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र का हैं जहाँ खनन क्षेत्र में दो गुटों में विवाद हो गया वह विवाद इस कदर बढ़ गया कि नौबत लाठी डंडों तक पहुंच गई आप साफ तौर पर देख सकते हैं की लाठी डंडों से एक दूसरे को किस तरह पिटाई की जा रही है । यह विवाद कोसी नदी में वाहन में उपखनिज भरने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए । जिसके बाद में दोनो पक्ष सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में पुलिस चौकी परिसर में दोबारा दोनो भिड़ गए । जिसमे दोनो पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए। उसी बीच पुलिस की गुंडई भी समाने आई है,जोकि कैमरे में लाइव कैद हो गयी।

पुलिस अरेआम किस तरह से लातो घूंसो से पिटाई कर रही है। पुलिस की मारपीट वाली वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अपनी कार्यवाही करने में जुट गयी है। जबकि पुलिस के बयान में लग रहा है कि पुलिस लीपापोती में लगी हुई है। पूरे बयान में पुलिस अबैध खनन को छिपाने का प्रयास कर रही है, इनके बयानों से साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि वीडियो में खनन में मारपीट साफ दिखाई दे रही है और पुलिस चौकी में पुलिस द्वारा भी साफ मारपीट दिखाई दे रही है। लेकिन इनके बयान एक दम विपरीत दिखाई दिए। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया की सुल्तानपुर पट्टी चौकी शिवनगर बार्ड 2 में अमर सिंह और शक्ति सिंह दोनों पडोसी हैं दोनों पक्ष में पुरानी मुकदमे बाजी है। जिसके बाद दोनों परिवार में विवाद की स्थिति बनी रहती है। इसी बीच दोनों पक्ष एक खनन घाट पर काम कर रहे थे । उसी बीच तू तू मैं मैं हो गयी और ये आपस में वहीं भीड़ गए। चौकी इंचार्ज में तत्काल हिदायत दी गयी है कि मामले को पंजीकृत कर कार्यवाही करें।