तमंचे से फ़ायर करने वाले युवक को पुलिस ने कराये हवालात के दर्शन।

Jun 14, 2024 - 17:57
Jun 14, 2024 - 18:02
 0  94
तमंचे से फ़ायर करने वाले युवक को पुलिस ने कराये हवालात के दर्शन।

बाज़पुर। ग्राम कोसी काटा में हुई फ़ायरिंग की घटना को लेकर पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ़्तार किया है। जिनके पास मौक़े से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर का भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

           आपको बता दें कि ग्राम कोसी काटा रतनपुरा निवासी हरदयाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की नियत से उसके सर पर हमला कर दिया था। जिससे वह बाल बाल बच गया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि दो लोगों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर तमंचे से फ़ायर करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने शाहरुख पुत्र महबूब अली निवासी धनसारा एवं कालू  के विरुद्ध धारदार हथियार से हमला करने, तमंचे से फायर करने तथा गाली-गलौज करटी हुए जान से मारने की धमकी देने के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं क्षेत्राधिकारी बाजपुर के द्वारा में प्रभारी निरीक्षक मामले का ख़ुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की।

             

              जिसमें  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना में संलिप्त लोगों को कोसी कट से 50 मीटर पहले मनकी घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त गोविंदा पुत्र भजन निवासी जगतपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर, साला कालू पुत्र गुरुचरण निवासी राज कॉलोनी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर का होना प्रकाश में आया पाया गया जो कि फ़रार चल रहें हैं।

          इस दौरान पुलिस टीम में अर्जुन गिरी प्रभारी चौकी सुल्तानपुरपट्टी, हेड कां० सुभाष जोशी, हरेन्द्र सिंह धामी आदि मौजूद रहे।