नवजात शिशु की हुई मौत , परिजनों ने किया हंगामा।
बाज़पुर। निजी अस्पतालों की लापरवाही के चलते नवजात शिशु को अपनी जान से हाथ धोना पडा। आपको बता दें कि एक युवक अपने नवजात बच्चे को लेकर मुख्य मार्ग स्थित निजी बच्चे वाले अस्पताल में लेकर गया था। जहाँ उसके बच्चे का इलाज चल रहा था। जिसको भर्ती किए लगभग सत्रह दिन का समय हो गये था। डॉक्टर द्वारा लगातार परिवार वालों को आश्वाशन दिया जा रहा था कि बच्चे का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है चिंता की कोई बात नहीं। जिसके बाद अचानक हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बच्चे को तुरंत अन्य अस्पताल में रेफ़र कर दिया। जहाँ बच्चे को भर्ती कराने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार वालों में हड़कंप मच गया। परिवारजन इकट्ठे होकर हॉस्पिटल पहुँचे जहाँ जमकर हंगामा हुआ। वहाँ उपस्थित डॉक्टरो ने एवं कुछ राजनीतिक लोगों ने परिवार वालों को समझा मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया।