डेंगू से बचाव के लिए लगाया गया होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर।

Sep 3, 2024 - 20:37
 0  25
डेंगू से बचाव के लिए लगाया गया होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर।

बाज़पुर। डेंगू जागरूकता के तहत निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उत्तराखंड डा0 जे०एल०फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ0 महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय धनसारा एवम् नगर में अभियान चलाया गया। जिसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक रमेश कुमार  द्वारा किया गया।

   आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शिखा सम्मल, फार्मासिस्ट वतन कुमार , आशा कार्यकत्री शमा बी द्वारा जागरूकताअभियान चलाया गया। जिसके साथ डेंगू के विरुद्ध शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधी ईयूपाटोरियम परफ़ोलियेटम 30 का निशुल्क वितरण किया गया। इसके उपरांत ग्राम धनसारा मे एनसीडीएस स्क्रीनिंग, लाइफ़स्टाइल मोडिफिकेशन, डेंगू जागरूकता अभियान एव होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया ।जिसमे 21 ग्रामीणो की ब्लड प्रेशर एव ब्लड शुगर की जांच की गयी एव निःशुल्क औषधी का वितरण किया गया। जिसमें 129 लाभार्थियों ने लाभ उठाया।