पत्नी ने तवे से पीटकर पति को उतारा मौत के घाट।

May 25, 2024 - 13:32
 0  123
पत्नी ने तवे से पीटकर पति को उतारा मौत के घाट।

     बाज़पुर। शराबी पति की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । मामले से पर्दा उठाने के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने तत्काल मामले की जांच शुरू की और जल्द ही हत्या की जड़ तक पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी कंचन ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शराबी था और उसके साथ मारपीट करता था। शिकायत करने पर उसके परिजन भी उसे बचाने भी नहीं आते थे। कई बार पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस द्वारा भी लगातार उसकी शिकायत को अनदेखा किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद हत्या को टाला जा सकता था।

महिला ने बताया कि जिस दिन यह मामला घटित हुआ उस दिन भी उसका पति बहुत ज़्यादा नशे में था और लगातार उसके साथ मारपीट कर रहा था। इसी बीच उसके पति ने उसे जान से मारने की नीयत से तवे से हमला कर दिया। अपने बचाव में उसने पति से तवा छीनकर ग़ुस्से में पति के सर पर पर बार वार कर दिये। जिसके बाद दोनों सो गये। सुबह उठने पर उसने पति की तरफ से कोई हरकत नहीं देखी तो अपने ससुर को बताया, जिन्होंने ऊपर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर ससुर ने अवैध संबंधों के चलते पुत्रवधू पर पति की हत्या करने की बात कही। मृतक के पिता शंकर सिंह ने अपनी तहरीर में पुत्रवधू के चरित्र पर संदेह जताते हुए। किसी बाहरी युवक से प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि जब इस बात की जानकारी उनके बेटे चंद्रप्रकाश को हुई तो उसने अपनी पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था। लेकिन वह नहीं मानी और दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा। शंकर सिंह ने बताया कि 23 मई की सुबह उनकी पुत्रवधू उनके पास आई और बताया कि उसके पति की तबीयत खराब है। जब वे कमरे में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश के सिर, नाक और मुंह से खून बह रहा था। पुत्रवधू ने प्रेम प्रसंग में उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।

              इस दौरान टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई विनोद फर्त्याल, एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी, एसआई गोविंद मेहता, एसआई कुसुम रावत, कांस्टेबल अनुपम सिंह, अशोक बिष्ट, तनुजा कोरंगा, इंदुराना शामिल थे।