कोरोना वैक्सिनेशन.....दूसरे दिन हैल्थ वर्कर्स को लगा टिका! वर्कर्स में दिखा उत्साह!

 0  36

बाजपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर में कोरोना वैक्सिनेशन के प्रथम चरण के दूसरे दिन फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को टीकाकरण लगाने का कार्य किया गया। इस दौरान हेल्थ वर्कर्स में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश मे लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए शनिवार से कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्य की शुरूआत की थी। जिसके चलते बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सिनेशन के पहले चरण के दूसरे दिन फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया। इस दौरान कोरोना वैक्सिनेशन टीकाकरण को लेकर हैल्थ वर्कर्स में खासा उत्साह देखने को मिला।

वहीं सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगाने के पहले दिन 59 हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी और दूसरे दिन 95 हैल्थ वर्कर्स को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन टीकाकरण को लेकर लोगों में अफवाहों के चलते डर बना हुआ था। लेकिन टीकाकरण के बाद हैल्थ वर्कर्स का उत्साह इन अफवाहों पर हावी साबित हुआ है।