देखिये वीडियो.....पशुपालन विभाग के संचालक केके जोशी प्रेस वार्ता में क्या बोले!

 0  57

रिपोर्ट - महेन्द्र पाल सिंह
स्थान - गदरपुर

गदरपुर : गदरपुर में पशु पालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने आज समीक्षा बैठक की और पत्रकारों से प्रेस वार्ता की।

केके जोशी ने कहा कि उत्तराखंड व केंद्र सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं ला रही है। इसी क्रम में पशुपालकों के लिए भी अनेक योजनाएं हैं। जिससे कि पशुपालकों की आय और किसानों की आय में वृद्धि हो सके। राज्य सरकार लगातार इस प्रयास में है कि महिलाओं की आय में वृद्धि और स्वावलंबी बने। इसके लिए विभाग की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें सबसे पहला कार्य पशुओं की टैगिंग यानी के कान में पहचान चिन्ह वाला छल्ला डाला जा रहा है।

साथ ही सेक्स सॉर्टेड सीमेंस यानी लिंग आधारित गर्भाधान की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सिर्फ बछिया ही पैदा होती है। वहीं प्रवासी युवाओं के लिए भी अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया गया है जिसमें कम दर पर ब्याज के साथ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।