स्वरोजगार को बढ़ावा.....सीडीओ ने लिया विडियो कांफ्रेंस के जरिये इंटरव्यू

 0  50

बाज़पुर: जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीडीओ ने लोन हेतु आवेदन करने वाले युवक-युवतियों का विडियो कान्फ्रेंस के जरिये इंटरव्यू लिया और स्वरोजगार के प्रति वह कितने गंभीर है इस बात को भी परखा।

बता दें कि कोविड-19 के चलते पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी लोगों का रोज़गार छिन जाने से बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है और उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया है वहीं पढ़े लिखे युवा भी बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे में कोविड-19 में उत्तराखंड के युवाओं को रोज़गार देने के उद्देश्य से सरकार भी गंभीर हो गई है। जिसके चलते बुधवार को तहसील परिसर में स्थित स्वान केंद्र में स्वरोजगार के लिये लोन लेने वाले 45 युवक-युवतियों का वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सीडीओ ने इंटरव्यू लिया और स्वरोजगार के प्रति उनके गम्भीर होने की योग्यता को परखा। वहीं तहसीलदार प्रेम सिंह चैहान ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिये लोगों ने जिला उ़द्योग केंद्र में लोन के लिये आवेदन किया था जिसको लेकर आज स्वान केंद्र में सीडीओ द्वारा आवेदको का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इंटरव्यू लिया गया है और जो भी युवक-युवती इंटरव्यू में पास होंगे उनको लोन मुहैया कराने के लिये आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।