सितारगंज में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सिनेशन का कार्य! खुश नजर आये स्वास्थ्य कर्मी.....!

 0  38

रिपोर्ट - अनीस रजा
स्थान - सितारगंज

सितारगंज : नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ नानकमत्ता विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा ने फीता काटकर किया। पहले चरण में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार होने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाकर क्षेत्र में जागरूकता का संदेश दिया। वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ करने के बाद प्रथम चरण में सर्वप्रथम नानकमत्ता सीएससी में तैनात डॉ0 व नर्सिंग स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई।

बता दें कि केंद्र तथा राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर हैं। जिसके लिये सरकार द्वारा देशभर में कोरोना को पूरी तरह खत्म करने को लेकर वैक्सिनेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी आगे बढ़कर कोरोना वैक्सीन के टीके लगवा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के बाद डॉ0 व नर्सिंग स्टाफ प्रसन्न नजर आये। जिले में वैक्सीनेशन शुरू होने के 13 दिन बाद नानकमत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का शुभारंभ हुआ है। इस दौरान रजिस्ट्रेशन के बाद स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन के लिए अपनी -अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिये।

वहीं धर्म नगरी नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा है कि नानकमत्ता स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ हुआ है। जिसके लिये मैं नानकमत्ता स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देता हूं। क्योंकि सर्वप्रथम अग्रिम मोर्चे में तैनात कोरोना योद्धाओं को ही टीके लगाए जाने हैं। जब तक कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक हम सब लोगों को मिलकर कोरोना के खात्मे के लिए लड़ना होगा। कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश आर्य, डॉक्टर पलक, चीफ फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र सती, ओम नारायण, नानकमत्ता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगदीश अटवाल, सुमित जोशी व सीएससी नानकमत्ता के स्वास्थ्य कर्मीयों के साथ-साथ गणमान्य व्यक्ति तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।