पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खोद कर शव को बाहर निकाला।

 0  191
पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खोद कर शव को बाहर निकाला।

केलाखेड़ा। सायद अपने यह कहावत जरूर ही सुनी होगी कि "गड़े मुर्दे उखाड़ना " जोकि ये कहावत केलाखेड़ा में किरतार्थ हुई है। जहाँ दो महा पूर्व एक महिला की संदिग्ध परिस्थितीयों में मौत के बाद भाई ने अपने बहनोई सहित तीन लोगो पर हत्या का आरोप लगाकर,न्यायालय की शरण ली जिस पर न्यायालय द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने और कब्र को खोद कर शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश पारित किए गए। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कब्रिस्तान से कब्र खोद कर शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भेज दिया है।

     शव का पंचनामा भर्ती पुलिस टीम।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के गदरपुर इस्लाम नगर निवासी मोबिन अली ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन नफीसा का निकाह केलाखेडा निवासी गुलाम हुसैन से 2002 में हुआ था। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए आरोप लगाया कि गुलाम हुसैन और उसकी पहली पत्नी की बेटी निशा  उसकी बहन नफीसा से मारपीट करती थी। मोबिन ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी 2024 को उसकी बहन नफीसा की हत्या कर दी। मायके वालो को बिना बताये नफीसा के शव को दफना दिया गया। पडोसियो से जानकारी मिलने पर परिजनो के संग मौके पर पहुचकर इसका विरोध किया था। मोबिन ने अपने बहनोई गुलाम हुसैन और अन्य लोगो पर बहन की हत्या करने की आशंका जताई और न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर गुलाम हुसैन, पहली पत्नी की बेटी निशा और गाँव, बहादूर का मजरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी सीमा के खिलाफ धारा 201,302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट के आदेशों पर सीओ बाजपुर अन्न राम आर्य,तहसीलदार  अक्षय भट्ट  बाजपुर, थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल, मस्जिद सदर जावेद खान की निगरानी में मृतक नफीशा के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया में पूरी वीडियो ग्राफ़ी की गयी है। पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकाल कर फॉरेंसिक यूनिट बुला कर सेम्पल उठाये और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मौत का पता करने शव को भेज दिया । इस दौरान भारी संख्या में लोग तामसबीन बने रहें साथ में भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

 सैंपल लेती फ़ोरेंसिक एक्सपर्ट टीम।

मोबिन अली ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन नफीसा का निकाह केलाखेडा वार्ड नं0 4 निवासी गुलाम हुसैन से 2002 में हुआ था। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए आरोप लगाया कि गुलाम हुसैन और उसकी पहली पत्नी की बेटी निशा भी उसकी बहन नफीसा से मारपीट करती थी। मोबिन ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी 2024 को उसकी बहन नफीसा की हत्या कर दी। मायके वालो को बिना बताये नफीसा के शव को दफना दिया गया। पडोसियो से जानकारी मिलने पर परिजनो के संग मौके पर पहुचकर इसका विरोध किया था।