देखिये.....डबल इंजन की सरकार में खस्ताहाल सड़क

 0  50

बाज़पुर: पिछले कई वर्षों से प्रदेश सरकार की उदासीनता के चलते बन्नाखेड़ा से बैलपड़ाव तक का मार्ग अपनी खस्ताहाल हालत पर आंसू बहा रहा है। जिसके चलते इस मार्ग पर गहरे-गहरे गड्ढे होने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है जिससे सरकार के खिलाफ उनमें रोष व्याप्त है।

आपको बता दें कि बाज़पुर से रामनगर जाने वाली सड़क पर बन्नाखेड़ा से बैलपड़ाव तक 8 किलोमीटर का रास्ता पिछले कई वर्षों से खस्ताहाल हालत में पड़ा है जिस पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं जिसके कारण लोगों का इस पर चलना किसी खतरे से खाली नही है जो अपनी जान जोखिम में डालकर इस रोड पर चलते हैं। स्थानीय लोगो ने कई बार इस सम्बंध में आंदोलन भी किये लेकिन सरकार में बैठे नेताओं पर इसका कोई असर नही हुआ और तब से लेकर आज तक 8 किलोमीटर का यह रास्ता अपनी बदहाल हालत पर आंसू बहा रहा है। वर्तमान में इस सड़क को सड़क न कहकर गड्ढे कहा जाये तो कुछ गलत न होगा। यहां सड़क में गड्ढे नही बल्कि गड्ढ़ों में सड़क छिपी है। 8 किलोमीटर की यह सड़क डबल इंजन की सरकार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के विधानसभा क्षेत्र की है। वहीं जब इस सम्बन्ध में उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस सड़क के लिये टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जायेगा।