देखिये सांडों का महासंग्राम.....लोगों का जीना हुआ मुश्किल

 0  38

काशीपुर: क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशुओं तथा आवारा कुत्तों ने अपना आतंक मचा रखा है जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है। जहाँ एक ओर यह आवारा पशु रास्तों पर आपस में लड़कर लोगों को चोटिल कर रहे हैं तो वहीं यह खेतों में खड़ी फसल को भी चौपट कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे स्थानीय जनता बहुत परेशान है और प्रशासन से कई बार इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग कर चुकी है।

इन दिनों उधम सिंह नगर के काशीपुर में दो आवारा सांडों के महासंग्राम की एक ऐसी लाइव वीडियो कैमरे में कैद हुई है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे। विडियो में यह सांड खतरनाक तरीके से बीच सड़क लड़ रहे हैं जिससे वाहन चालकों को सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है और इनकी चपेट में आकर घायल होने का पूरा खतरा है। जहाँ बीच सड़क पर इन आवारा पशुओं का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी जान कर भी अनजान बने बैठे हैं और कुम्भकर्णी नींद सोकर इन आवारा पशुओं का तमाशा देखते रहते हैं जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ता है जिससे रास्तों में वह इन आवारा पशुओं की लड़ाई की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। इन आवारा गोवंशीय पशुओं तथा आवारा कुत्तों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आवारा पशुओं के सड़कों पर खुला घूमने से लोगों की जहां रातों की नींद गायब हो गई है तो वह अब दिन में भी सड़कों पर निकलने से डरने लगे हैं। जिसका मुख्य कारण कई बार पशुओं की लड़ाई में इन लोगों का घायल हो जाना है। वहीं यह आवारा पशु खेतीबाड़ी को भी चौपट कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का भी ख़ौफ बहुत ज़्यादा है जो कई बार रास्ते में खेल रहे मासूम बच्चों और राहगीरों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। वहीं इस मामले में लोगों ने इन आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से कई बार की लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई जिससे लोगो में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।

वहीं इस सम्बन्ध में काशीपुर एसडीएम गौरव कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवारा गोवंशीय पशुओं तथा आवारा कुत्तों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर निर्माण कार्य चल रहा है और बहुत जल्द दोनों योजनाओं को पूरा कर स्थानीय लोगों को आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जायेगा।