देखिए !.....कहाँ लोगो की जीवन से किया जा रहा था खिलबाड़ ,नक़ली मावा ओर मिठाई की फैक्ट्री पकड़ी

 0  9
  • एसओजी ने पकड़ी नकली मावा, मिठाई फेक्ट्री
  • एसओजी ने भारी मात्रा में पकड़ा नक़ली मावा मिठाई
  • नक़ली मावा बना रहे दो लोगो को भी लिया हिरासत में
  • उत्तराखंड सहित उत्तरप्रदेश में किया जाता है सप्लाई 

[video width="640" height="352" mp4="https://www.kaalasach.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210925-WA0052-1.mp4"][/video]

 

रुद्रपुर :  ऊधम सिंह नगर में एसओजी ओर रम्पुरा चौकी पुलिस ने नकली मावा से मिठाई बनाने वाली फेक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान फेक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई व अन्य सामग्री बरामद हुई है। इस दौरान एसओजी की टीम ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगो से टीम पूछताछ कर रही है। फेक्ट्री में मिठाई तैयार कर उत्तराखंड के क़ई जनपदों सहित उत्तरप्रदेश में सप्लाई की जाती थी।
 
 
  • चंद पैसों के लालच में लोगो के जीवन से खिलबाड़
 
 
एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि कोतवाली क्षेत्र के रेशम बाड़ी क्षेत्र में नकली मिठाई बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। जिसपर एसओजी ओर रम्पुरा चौकी पुलिस ने सयुक्त रूप से छापेमारी की गई। जिसमे भारी मात्रा में नकली मावा, क़ई तरह की मिठाई व कैमिकल भी बरामद हुए है। अचानक मिठाई की फैक्ट्री में हुई छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा। टीम द्वारा फेक्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगो को हिरासत में लेते हुए पूछताछ भी की गई। जाच में पता चला कि फेक्ट्री से नकली मिठाई यूपी और उत्तराखंड के क़ई जनपदों में सप्लाई की जा रही थी।
 

[video width="640" height="352" mp4="https://www.kaalasach.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210925-WA0053-1.mp4"][/video]

 

उधमसिंहनगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि आज सयुक्त रूप से कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने छापेमारी कर एक नकली मिठाई की फैक्ट्री को पकड़ा है। मामले के क़ई लोगो को हिरासत में लेते हुए पुछताछ की जा रही है। फेक्ट्री से भारी मात्रा में मिठाई, नकली मावा ओर कैमिकल भी बरामद हुआ है। मामले की जाच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।