देखिए वीडियो !.....इको टूरिज्म सेंटर में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन ! और फिर.....!

 0  56
( मुकेश छिमवाल )
कालाढूंगी : रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंगी तहसील के बैलपड़ाव वन विभाग रेंज के अंतर्गत चूनाखान इको टूरिज्म सेंटर में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह कार्यक्रम का आज समापन हो गया। इस अवसर पर वन्य जीव एवं मानव के बीच समन्वय कैसे बनाया जाए आदि बात पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जंगली जानवरों को लेकर लघु फिल्म भी दिखाई गई।

बता दें कि जनपद नैनीताल के कालाढूंगी तहसील के बैलपड़ाव वन विभाग रेंज के अंतर्गत चूनाखान इको टूरिज्म सेंटर चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह का कार्यक्रम चल रहा था जिसका आज समापन किया गया। वहीं कार्यक्रम में वन्य जीव एवं मानव के बीच समन्वय को कैसे स्थापित किया जाए, इस विषय पर चर्चा हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वहीं कार्यशाला में इस दौरान जंगली जानवरों को लेकर एक लघु फिल्म भी कार्यशाला में मौजूद लोगों को दिखाई गई।
कार्यशाला में स्थानीय लोगों सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में वन विभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा की वन्यजीवों एवं मानव के बीच सामंजस्य स्थापित होना अति आवश्यक है। वहीं आबादी क्षेत्र के साथ जुड़े जंगलों के बीच सोलर फेंसिंग कर वन्यजीवों की रोकथाम भी वन विभाग द्वारा करायी जा रहा है।
साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के आयोजन वन विभाग द्वारा समय-समय पर किये जाते रहे हैं और आगे भी किये जायेंगे।