देखिए वीडियो !.....खनन पर प्रशासन की नजर, फिर भी रात के अंधेरे में जारी खनन का खेल !

 0  60
  • रात के अंधेरे में माफिया कर रहे खनन
  • सरकारी भूमि का चीर दिया सीना
  • पीड़ित परिवार ने की उच्चाधिकारियों से शिकायत
  • एसडीएम ने दिये कार्यवाही के आदेश
  • हाल ही में उत्तराखंड में आई है जबरदस्त आपदा
जसपुर (दीपक चौहान) : रात के अंधेरे में चल रहे खनन के खेल से परेशान पीड़ित ने खनन माफियाओं की शिकायत एसडीएम से कर खनन को तत्काल बंद कराने की मांग की। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने आरोपी खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने हेतु कार्यवाही के आदेश दे दिये हैं।
बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर की तहसील जसपुर में खनन माफिया खनन करने में सक्रिय हैं, जो प्रशासन की आँखों में धूल झोंककर रात के अंधेरे में खनन का खेल करने में मस्त हैं। यह खनन माफिया खुद की नही, बल्कि सिंचाई विभाग की भूमि का सीना चीरकर जबरदस्त तरीके से गिन्नियां बटोरकर अपनी तिजोरियाँ भर रहे हैं। जिसके चलते सिंचाई विभाग की भूमि तो नष्ट हो ही रही है, साथ ही सरकारी राजस्व को भी जमकर हानि हो रही है।
ऐसा ही मामला जसपुर क्षेत्र के सीवका में हुआ है जहां खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में सरकारी जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था। जिससे परेशान पड़ोसी परिवार ने खनन करने से मना भी किया था, लेकिन गिन्नियां बटोरने में मस्त खनन माफिया कुछ मानने को तैयार ही नही थे। जिस पर पीड़ित स्थानीय निवासी अमरजीत सिंह ने एसडीएम से खनन माफियाओं द्वारा रात के अंधेरे में खनन करने की शिकायत की।
जिस पर तत्काल जसपुर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने कार्यवाही करने के आदेश जारी कर दिये। एसडीएम का आदेश मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई और कार्यवाही में जुट गई।
 
वहीं उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि खनन का मामला संज्ञान में आया है। जहां से खनन किया जा रहा था वह सिंचाई विभाग की जमीन है जिसमें पतरामपुर चौकी इंचार्ज को भी कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही सिंचाई विभाग को भी पत्र भेजा गया है। जिसका आंकलन कर खनन माफियाओं के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जायेगी।
 
प्रशासन नही है लापरवाही को बिल्कुल भी तैयार
आपको बता दें इस वर्ष भी बारिश ने पूरे उत्तराखंड में भारी तबाही मचायी है जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है और बिल्कुल भी लापरवाही बरतने को तैयार नही है। जिसके चलते खनन की शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी जसपुर ने तत्काल कार्यवाही के आदेश राजस्व विभाग को जारी कर दिये। साथ ही भूमि के सम्बंध में सिंचाई विभाग को भी पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। परन्तु, अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
 
प्रशासन की एक साख खूब बटोर रही गिन्नियां : सूत्र
सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आ रही है कि प्रशासन की ही एक साख गिन्नियों के फेर में खनन माफियाओं को खनन करने का खूब अवसर देती है। वरना मुस्तैद प्रशासन की इस साख के चलते कोई परिंदा भी अपने पर मार सके ऐसा हो ही नही सकता।