देखिए वीडियो !…..सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का 100 करोड़ वैक्सीनेशन महोत्सव

 0  10

बाजपुर (गौतम चुनारा ) : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन की सफलता पर दो दिवसीय वैक्सीनेशन महोत्सव मनाया गया। जहाँ कलाकारों और स्कूली बच्चों ने जागरूकता और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आपको बता दें कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस और आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रिवरडेल विद्यालय में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद बलराज पासी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कलाकारों और स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के कलाकारों द्वारा कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ वैक्सीनेशन ओर कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव और 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर फ़ोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
बाइट : राजेश सिन्हा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार
Video Player
इस दौरान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के लक्ष्य को पार करना राष्ट्रीय एकता की पहचान है। जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बाइट : बलराज पासी, पूर्व सांसद
Video Player
वहीं पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के पीछे भारत ने अपनी वैक्सीन बनाकर 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त किया है वह अपने में इतिहास बना है।
बाइट : सुदेश कुमार, कमांडेंड, एनडीआरएफ
Video Player