पढ़िये खबर !.....महाविद्यालय में 40 सीटें रिक्त ! फिर भी प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राएं ! आखिर ऐसा क्यों.....?

 0  9

( काला सच ब्यूरो )

बाजपुर : राजकीय महाविद्यालय बाजपुर में बीए प्रथम वर्ष में 40 सीटें रिक्त होने, किन्तु सीटों के अनुरूप महाविद्यालय में विषय उपलब्ध न होने के चलते छात्र-छात्राओं का प्रवेश नही होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। समस्या से निजात पाने के लिए दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्या को सौंपा तथा विषयों को बदलवाने की मांग की। वहीं मांग पूरी न होने पर अनशन की चेतावनी भी दी।

बता दें कि राजकीय महाविद्यालय बाजपुर में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश चल रहे हैं लेकिन 40 सीटें रिक्त होने के बाद भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश नही हो पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण महाविद्यालय में अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान जैसे विषय उपलब्ध ना होना है। जो छात्र-छात्राएं इन विषयों के इच्छुक हैं उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश नही मिल पा रहा है जिसके चलते उनका भविष्य दांव पर लगा है। इसी समस्या से निजात दिलाने हेतु महाविद्यालय की छात्रा सेविका पूनम मल्होत्रा के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के नाम सम्बोधित ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्या को सौंपा और महाविद्यालय में विषयों को बदलवाने की मांग की। वहीं मांग पूरी न होने पर अनशन की भी चेतावनी दी।

इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा सेविका पूनम मल्होत्रा ने बताया कि बाजपुर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में 40 सीटें रिक्त हैं लेकिन महाविद्यालय में उपरोक्त विषय न होने के चलते छात्र-छात्राओं का प्रवेश नही हो पा रहा है। वहीं बहुत से छात्र-छात्राएं गरीब तबके से होने के चलते ओपन बोर्ड में पढ़ाई नही कर सकते। जिससे उनका भविष्य दांव पर लगा हुआ है। इसी समस्या के चलते आज हमारे द्वारा एक मांग पत्र उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्या को सौंपा गया है ताकि हमारी समस्या हल हो सके। वहीं यदि हमारी मांग को नही पूरा किया गया तो हम अनशन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।