देखिए वीडियो !.....सोमरस का नशा, पड़ा सब पर भारी ! जिसके बाद जानिए क्या हुआ...? क्यों उचके लोग...?

 0  46
(मुकेश छिमवाल)
कालाढूंगी : मुख्य मार्ग स्थित शराब की दुकान को हटाये जाने की मांग को लेकर आदर्श नवयुवक श्री रामलीला कमेटी के दर्जनो पदाधिकारियों ने एसडीएम एवं थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर लोगों को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। वहीं शराब की दुकान को तत्काल हटाये जाने की मांग प्रशासन से की।
गौरतलब हो कि जनपद नैनीताल की तहसील कालाढूंगी में हाईवे पर मुख्य बाजार में वर्षों पुरानी शराब की दुकान है, जहां सोमरस के दीवाने हिलोरे मारती अपने जिस्म की आग को ठंडक पहुँचाने के लिए इस दुकान पर अक्सर मंडराते फिरते हैं। ऐसे लोगों का पूरे दिन इस दुकान पर आना-जाना लगा रहता है। वहीं शाम होते ही इस दुकान की चमक गुलजार हो उठती है। जहां हर उम्र के लोगों के साथ ही देश का भविष्य कहे जाने वाली आज की युवा पीढ़ी भी सोमरस का स्वाद चखने इस दुकान के आसपास मंडराती रहती है। भयंकर स्थिति तब उत्पन्न होती है जब सोमरस के दीवाने अपना रौब दिखाने बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सोमरस की बोतलें खरीदने यहां आते हैं जिससे शाम के समय आये दिन हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते स्थानीय लोगों सहित मार्ग पर निकलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं सोमरस के नशे में चूर मनचले युवक दुकान के सामने राह चलती लड़कियों तथा महिलाओं पर छींटाकशी करने से भी बाज नही आते, जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
साथ ही आये दिन मनचलों की ऐसी हरकतों से यहां लड़ाई-झगड़े होना अब आम होता जा रहा है। सबसे चुभन वाली बात तो यह है कि अंग्रेजी शराब की इस दुकान के दोनों ओर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्कूल भी हैं। जहां के हजारों बच्चों का इस दुकान के सामने से आना जाना रहता है जो रोजाना सोमरस के दीवानों को हाथ में सोमरस की बोतलें लिए इस दुकान पर मंडराते देखते हैं। जिससे कहीं न कहीं उनके मन में यही जिज्ञासा जरूर हिचकोले मारती होगी कि आखिर इन बोतलों में ऐसा क्या है जो लोग इसके इतने दीवाने हैं। जिससे ऐसे बच्चों के भविष्य पर खतरे की घण्टी साफ बज रही है जो कभी भी किसी के बहकावे में आकर या जिज्ञासावश सोमरस के स्वाद को चखने का आनन्द उठा सकते हैं। साथ ही इसकी लत लग जाने पर अपना पूरा कैरियर भी बर्बाद कर सकते हैं। वहीं वर्तमान में रामलीला का मंचन होने पर इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों युवतियों और महिलाओं का निकलना रहता है जिन पर शराब के नशे में मदहोश युवक छींटाकशी करते हैं जिसके चलते यहां लड़ाई झगड़े भी होते रहते हैं।
अंग्रेजी शराब की दुकान के कारण लगातार हो रही दिक्कतों से तंग आकर कई बार लोग प्रशासन की शरण में भी जा चुके हैं। लेकिन हर बार प्रशासन द्वारा कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती रही है। जिसके चलते लोगों के मन में प्रशासन के खिलाफ ज्वालामुखी रूपी आक्रोश पनपा हुआ है। जो सब्रो के बांध को तोड़ता हुआ आखिर फट ही गया और जिनके द्वारा प्रशासन से मिलकर इस दुकान को बंद करने की मांग की जाने लगी।
 
इस सम्बंध में रामलीला कमेटी के दर्जनों पदाधिकारियों ने तहसील व थाना पहुंचकर एसडीएम रेखा कोहली तथा थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा और शराब की दुकान को तत्काल हटाये जाने की मांग की।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश शाह ने बताया कि रोजाना शाम को दुकान पर शराब लेने वालों की गाड़ियां मार्ग पर खड़ी रहने से जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। वहीं यह लोग रामलीला देखने आने वाली महिलाओं तथा युवतियों पर फब्तियां कसते रहते हैं। आये दिन दुकान के सामने गाली-गलौच और लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। दुकान के दोनों ओर कुछ दूरी पर स्कूल होने से बच्चों को भी दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही स्थानीय लोगों को भी दुकान के कारण अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द शराब की दुकान को हटाने की मांग की है।
 
इस सम्बंध में कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली ने कहा हमें एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसमें शराब की दुकान को पब्लिक प्लेस से हटाकर कहीं ओर शिफ्ट करने की मांग की गई है।