देखिये.....काशीपुर में किसान बिल का विरोध

 0  46

केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल को लेकर काशीपुर में किसानों का आक्रोश देखने को मिला। जहां किसानों ने बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नगर में जुलूस निकाला और सड़क पर धरना प्रदर्शन कर जाम लगाया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि बिल पारित किया गया है जिसके चलते पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी के चलते काशीपुर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों किसान टांडा उज्जैन में एकत्र हुए। जहां उन्होंने इस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग पर जुलूस के रूप में ट्रैक्टर रैली निकाली। रैली के दौरान किसानों की मुख्य मार्ग पर पुलिस से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। जिसके बाद आक्रोशित किसान रैली के साथ रामनगर रोड होते हुए काशीपुर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि एक तरफ किसान कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वहीं केंद्र सरकार ने किसान बिल लाकर किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी निर्णय लेकर जाहिर कर दिया है कि किसानों के प्रति सरकार की संवेदनाएं ठीक नहीं है। यदि सरकार जल्द ही इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो किसान किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वहीं रैली के दौरान किसानों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।