धारचूला!.....देखिये बालिका दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान!

 0  45

रिपोर्ट - नीरज मेहता
स्थान - धारचूला

धारचूला : भारत चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सीपु ग्राम सभा के गलाती में बालिका दिवस के अवसर पर "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान पंचाचुली दारमा विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फिरमाल द्वारा मुख्य अतिथि कालूराम सीपाल को बेच पहनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां देवेन्द्र फिरमाल ने बताया कि समिति द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें निर्धन गरीब छात्रों को पढ़ाने में सहयोग देना ही पंचाचुली दारमा विकास समिति का मुख्य उद्देश्य है।

इसके साथ ही इस कार्यक्रम में 14 ग्राम सभा की जनता के द्वारा "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" व पंचाचुली दारमा विकास समिति संघठन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को पर्यटन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है। वहीं आज बालिका दिवस के अवसर पर बालिका शीतल दुग्ताल को बेच अलंकित कर सम्मानित किया।

इस मौके पर पंचाचुली दारमा विकास समिति के अध्यक्ष देवेंद्र फिरमाल उपाध्यक्ष किशन बोनाल महासचिव नंदन दताल, सुरेंद्र चलाल, संरक्षक विजय फिरमाल, शंकर सीपाल, प्रधान फिलम बिंद्रा देवी, प्रधान सेला सरोजनी देवी, मारछा प्रधान सुनीता मारछाल, किशन दुंगताल, कमल फिरमाल, दिनेश दुग्ताल, प्रकाश फिरमाल, अरुण बनग्याल, एआर दताल, मीना दुग्ताल, ममता देवी, सनम देवी आदि मौजूद रहे।