देखिये.....कोटाबाग में बच्चों ने बनाई 200 मीटर लम्बी बाल श्रृंखला! बालिका शिक्षा का दिया सन्देश.....!

 0  44

रिपोर्ट - मुकेश छिमवाल
स्थान - कालाढूंगी

कोटाबाग : कालाढूंगी के कोटाबाग ब्लॉक में हिमोत्थान सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने 200 मीटर लंबी बाल श्रृंखला बनाकर बालिका शिक्षा के विषय में लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर बच्चों ने बालिका शिक्षा को लेकर पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई। वहीं कोटाबाग के दोहनिया गांव में घर-घर जाकर ग्रामीण लोगों से बालिका शिक्षा के विषय में चर्चा भी की।

इस दौरान हिमोत्थान सोसायटी के शुभम बधानी ने बताया कि हिमोत्थान का प्रयास है कि बालिका शिक्षा को लेकर समाज जागरूक हो और समाज से लैंगिक भेदभाव समाप्त हो। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सोसाइटी द्वारा बालिका शिक्षा और लाइब्रेरी डेवलपमेंट थीम पर आधारित वॉल पेंटिंग का कार्य कोटाबाग विकासखंड के 30 विद्यालयों में कराया जा रहा है।