।। नरभक्षी गुलदार को मारने तैनात हुए शिकारी, और फिर….. ।। देखिये रिपोर्ट…..

 0  25

(कालाढूंगी/रामनगर)

जनपद नैनीताल के कालाढूंगी रामनगर स्थित वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में अब तक 6 लोगों पर हमला कर चुके गुलदार को वन विभाग ने ग्रामीणों के आक्रोश पर नरभक्षी घोषित करते हुए दो शिकारियों को इसे पकड़ने या शूट करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिसके चलते वन विभाग ने फतेहपुर रेंज में दो शिकारी 24 घण्टे गुलदार की धड़पकड़ के लिये तैनात कर दिये हैं जो लगातार घने जंगलों में गुलदार की तलाश में लगे हुए हैं। साथ ही वन विभाग की दो टीमें भी दिन-रात गुलदार की तलाश में लगी हुई हैं। गुलदार को ट्रैप करने के लिये 8 कैमरों की मदद ली जा रही है और दो पिंजरे भी लगाये गये हैं। लेकिन अभी तक गुलदार का कोई नामोनिशान नजर नही आया है। वहीं वन विभाग की इस कार्यवाही से ग्रामीणों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है।