जब एक नये क्लेवर में नजर आया वन विभाग। देखिये रिपोर्ट…

 0  16

हल्द्वानी : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी वन प्रभाग की फॉरेस्ट चौकियों और एंटी पोचिंग कैंप के जीर्णोद्धार का कार्य वन विभाग ने पूरा कर लिया है, जिसके बाद से वन विभाग एक नये कलेवर में नजर आने लगा है और इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है।

बता दें कि उत्तराखंड के वनों तथा वन्य-जीवों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारी वन विभाग में स्थित इन वन चौकियों और एंटी पोचिंग कैंप में रहते हैं। लिहाजा अबकी बार विशेष रुप से इनकी रिपेयरिंग कराने के साथ ही इन पर रंग ही विशेष पेंटिंग भी करायी गई है ताकि यहां रहने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहें और वन्य-जीवों को भी अपनापन सा महसूस हो सके। वहीं ऐसा होने से वन विभाग की वन चौकियों और एंटी पोचिंग कैम्प का नजारा कुछ अलग ही नजर आ रहा है।

इस सम्बंध में डीएफओ कुंदन कुमार ने कहा कि वन्य-जीवों की सुरक्षा और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग में सभी वन चौकियों और एंटी पोचिंग कैंप को अबकी बार विशेष रूप से बेहतर बनाया गया है।