महिला डॉक्टर से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार। देखिये क्या है पूरा मामला.....

 0  6

सितारगंज : पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के ऊपर पीआरडी जवान के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप भी है।

बता दें कि जनपद उधम सिंह नगर की तहसील सितारगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात महिला डॉक्टर अभिलाषा पांडे स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित कोतवाली पहुंची। जहाँ उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा और सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस को दिये शिकायती पत्र में डॉ0 अभिलाषा पांडेय ने कहा कि ग्राम मगरसड़ा में हुई मारपीट के दौरान घायल तीन लोग (जिनमें दो महिलाएं तथा एक पुरुष) उपचार कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे थे। इस दौरान वहाँ भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी, जिनमें से अधिकतर लोगों ने मास्क नही पहन रखे थे। जिसके चलते मौके पर मौजूद पीआरडी जवान तथा वार्ड बॉय ने लोगों को समझाकर अनावश्यक भीड़ न लगाने को कहा। जिस पर भीड़ में मौजूद कुछ लोगों द्वारा उन दोनों के साथ अभद्रता की गई। वहीं जब उन्होंने मौके पर आकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया, तो भीड़ में मौजूद जैल सिंह नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए बाहर देख लेने तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ0 राजेश आर्या को साथ लेकर टीम सहित कोतवाली पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगायी।

डॉ अभिलाषा पांडेय की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सितारगंज पुलिस ने डॉक्टर से अभद्रता करने वाले आरोपी जैल सिंह निवासी मगरसड़ा मटियाई को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।