देखिये!.....कहाँ सम्पन्न हुई कोरोना वैक्सीन को लेकर बैठक!

 0  35

स्थान - सितारगंज
रिपोर्टर - अनीस रजा

सितारगंज : जनपद उधम सिंह नगर की कोतवाली सितारगंज में कोरोना वेक्सीन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा ने की। इस दौरान बैठक में सीएचसी की डॉ0 अभिलाषा तथा डॉ0 मयंक पांडे सहित क्षेत्र के प्रतिनिधि तथा धर्मगुरु भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में कोरोना वैक्सीन किस प्रकार से लगायी जायेगी इस सम्बंध में जानकारी दी गई।

बता दें कि पूरे भारतवर्ष में कोरोना बैक्सीनेशन किया जाना है। जिसके लिये सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते सितारगंज कोतवाली में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ0 अभिलाषा और डॉ0 मयंक पांडे के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय क्षेत्र के कई प्रतिनिधि सहित धर्मगुरु भी उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ0 अभिलाषा ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वेक्सीन पूरे भारत में 16 जनवरी से लगनी शुरू हो रही है। जिसको लेकर आज कोतवाली में एक बैठक रखी गयी है। जहां जनता के बीच वेक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों को लेकर बैठक में उपस्थित क्षेत्र के प्रतिनिधियों तथा धर्मगुरुओ को बताया गया है कि कोरोना वेक्सीन पहले चरण में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा नगरपालिका के कर्मचारियों और पत्रकारों को लगायी जायेगी। वैक्सीन लगाने के सम्बंध में बताया कि वेक्सीन लगाने से पूर्व सभी का आधार कार्ड से लिंक कराकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होगा। जिसके बाद मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन होने का मैसेज आयेगा। वहीं दूसरा मैसेज यह आयेगा कि किस दिन आपको वैक्सीन की पहली डोज लगनी है। पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज के लिए अगला मैसेज आयेगा।