सुनें !... एसएसपी उधम सिंह नगर को ऐसा क्यों बोलना पड़ा

 0  7

उधम सिंह नगर :  उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस अब सतर्क मौड़ में है जिसको लेकर जिले के एसएसपी ने अपना एक बयान जारी  किया है। घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए किसानों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना भी की है।

 

 जारी बयान में कहा है कि जो ये घटना घटित हुई है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और जो लोग इस दुर्घटना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना कर रहा हूँ और इस घटना के संबंध में अनेकों तरीके की सूचनाएं आ रहीं हैं जिसमे कुछ ग़लत हैं तो कुछ सही भी हैं। कुछ ऐसी सूचनाएं आ रहीं हैं जो भ्रांति फैला रहीं हैं .। इस पर उधम सिंह नगर पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई है जो भी कोई इस घटना में गलत अफवाह फैलता है उस पर कैंडी नज़र रखी जा रही है यदि कोई भी ग़लत सूचना फैलता हुए पाया गया तब उस के विरुद्ध करवाही होगी इसलिए ग़लत सूचनाओं से बचें कभी आपको पछताना न पकड़े
आपको  बता दें कि उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में आज किसानों द्वारा यूपी के उपमुख्यमंत्री ओर केंद्रीय राज्य मंत्री का काले झंडे ले कर विरोध कर रहे थे। विरोध के दौरान किसानों पर केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे द्वारा कार चढ़ा दी। जिसमे 4 किसानों की मौत हो गयी जबकि क़ई किसान घायल हो गए। इस दौरान भीड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे के ड्राइवर की पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया था। जबकि केंद्रीय मंत्री का बेटा जान बचा कर भागने में कामियाब रहा।