13 लोगों पर मुकदमा दर्ज, थानाध्यक्ष ने क्या कहा और फिर.....

 0  6

क्षेत्र मे हुई अलग-अलग घटनाओं मे पुलिस ने 13 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। वहीं थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में अपराध को न पनपने देने और पीड़ित व्यक्ति की सुनवाई पर तुरंत कार्यवाही किये जाने की बात कही।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड जनपद उधम सिंह नगर की तहसील बाज़पुर थाना केलाखेड़ा के (कामरेड का डेरा) ग्राम रम्पुराकाजी निवासी अमरजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह ने थाना केलाखेड़ा में तहरीर देकर कहा कि दिनांक- 23.09.2020 को वह अपनी गर्भवती पत्नी पूजा को दिखाने केलाखेड़ा जा रहा था। इसी दौरान रम्पुराकाजी पुल के पार धमेन्द्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह, गुरूदेव सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह, गुरूचरन सिंह पुत्र बरयाम सिंह, गुरमेज सिंह पुत्र बरयाम सिंह, मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी ग्राम रम्पुराकाजी तथा बाबू पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम खुशालपुर थाना गदरपुर मेरे भाई राजेन्द्र सिंह को मार रहे थे जिसको देखते ही मैंने रूकने की कोशिश की, परंतु उससे पहले ही इन लोगों ने मुझे देखते ही चलती मोटर साईकिल पर डंडों से वार करते हुए मुझे बुरी तरह मारा-पीटा और मेरी मोटर साईकिल संख्या-UK06 M 5238 को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए धारा 147, 148, 323 व 427 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया।

वहीं परमजीत कौर पत्नी स्वर्ण सिंह निवासी बिन्दुखेड़ा रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर थाना केलाखेड़ा पुलिस ने कुलदीप सिंह, राजू, अमरजीत सिंह, सोनू, पोली पुत्रगण कुलदीप व कुलदीप सिंह की पत्नी चरनौ कौर निवासी कामरेड का डेरा व राकेश पुत्र जंगीर सिंह निवासी ग्राम झूनीमजरा पर जान से मारने की धमकी व गंदी नियत से मोटर साईकिल पर बैठाने के आरोप मे 147, 323, 354, 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

वहीं थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को पनपने नही दिया जायेगा और पीड़ित की सुनवाई पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।