आखिर क्यों नही होगा छठ पूजा का कार्यक्रम ! देखिये रिपोर्ट…..

 0  12

बाजपुर : कोविड-19 महामारी के चलते बाजपुर में पूर्वांचल समाज का विशेष छठ पूजा पर्व का आयोजन पूर्व की भांति इस बार नही हो सकेगा। जिसके लिये न्यू पूर्वांचल महासभा के महासचिव ने स्थानीय प्रशासन को पत्र देकर अपने स्तर से इस पर्व का आयोजन कराने की अपील की है। वहीं पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा पर्व मनाने की तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं।

बता दें कि छठ पूजा पर्व पूर्वांचल समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है, जो हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर पूर्वांचल समाज की महिलाएं अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं और छठ स्थल पर जाकर पूजा करती हैं। वहीं पूर्वांचल समाज द्वारा इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए बाजपुर चीनी मिल के समीप बने छठ स्थल पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जहां दूर-दूर से पूर्वांचल समाज के लोग छठ पर्व को मनाने आते हैं। लेकिन न्यू पूर्वांचल महासभा ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार छठ पूजा कार्यक्रम का आयोजन कराने से मना कर दिया है। जिसके लिए समिति के महासचिव शीतला प्रसाद मिश्रा ने स्थानीय अधिकारियों को पत्र देकर प्रशासन द्वारा अपने स्तर से पूजा का आयोजन कराने की मांग की है। इस सम्बंध में समिति के महासचिव शीतला प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए समिति द्वारा यह कदम उठाया गया है और प्रशासन से सहयोग की अपील की गई है। वहीं छठ स्थल पर भीड़ एकत्र न करने की लोगों से अपील की जा रही है, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।