देखिये ।। बस पलटने का लाइव वीडियो, पसरा सन्नाटा, देखिये रिपोर्ट…..

 0  9

सुल्तानपुर पट्टी : जनपद उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में तीव्र गति से जा रही रोडवेज बस पलटने का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो लोग घायल हो गये, जिन्हें पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से बाज़पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

बता दें कि सुबह लगभग तीन बजे के करीब तहसील बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी नगर के बाल्मीकि मोड़ पर जालन्धर से बनबसा की ओर तीव्र गति से जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसका लाइव वीडियो वहाँ लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बस में बैठी अधिकतर सवारियां सोयी हुई थीं, जिससे अचानक बस पलटने से उनमें चीख पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसी सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल चालक जगदीश, महेंद्र पांडेय निवासी बहजोई और दीपक शर्मा निवासी पिपलिया को एम्बुलेंस की सहायता से बाज़पुर सरकारी अस्पताल पहुँचाया।

इस सम्बंध में सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज विपिन जोशी ने बताया कि उन्हें बस पलटने की सूचना सुबह लगभग तीन बजे मिली थी। सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला। बस में 47 लोग सवार थे, जिसमें से बस चालक सहित दो लोग घायल हुए थे, जिन्हें एम्बुलेंस से बाज़पुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहीं मौके पर क्रेन को बुलाकर बस को सीधा कराया गया तथा सवारियों को बनबसा भेजा गया है। वहीं बस पलटने के बाद पास खड़े ट्रक से भी टकरा गई थी जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।