देखिये.....कहाँ टूटकर गिरा साइकिल सवार युवक पर 11 हज़ार वोल्ट का तार, जलकर मौके पर मौत

 0  8

हल्द्वानी क्षेत्र में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब 11 हज़ार हाई वोल्टेज लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में साइकिल सवार युवक आ गया और उसकी मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से एक बहुत बड़ा हादसा हो गया जिसमें टूटकर गिरे 11 हज़ार हाई वोल्टेज लाइन की तार के चपेट में आकर साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दमुआढूंगा निवासी युवक जिसका नाम कमल रावत है जो एक निजी अस्पताल में काम करता था। वह दमुआढूंगा से साइकिल द्वारा वॉकवे मॉल होता हुआ हल्द्वानी की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में अचानक 11 हज़ार लाइन की तार टूटकर गिर गई और बगल से गुजर रहे कमल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह तक कांप गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइन को बंद कराया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं अचानक हुए इस हादसे से लोगों में दहशत का माहौल है।