देखिये.....कहाँ हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वाभ्यास!

 0  36

सितारगंज : भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया गया।

बता दें कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे भारत वर्ष में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जानी है। जिसकी तैयारियां पूरे देश में जोरशोर से की जा रही हैं। जिसको लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाने का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जा रहा है। इसी क्रम में सितारगंज तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी इसका ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। इस सम्बंध में सीएचसी चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेश आर्य ने बताया कि भारत सरकार तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म तथा प्रयास हॉस्पिटल समेत चार स्थानों पर ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया जा रहा है। जहां पर बेनिफिशियरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें 30 मिनट तक प्रतीक्षा कक्ष में रोका जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों/प्राइवेट सेक्टर में लगे स्वास्थ्य कर्मियों तथा द्वितीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।