देखें.....कोविड-19 को लेकर कॉलेज प्रशासन ने दिलाई शपथ, और उसके बाद.....

 0  37

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में चलाये जा रहे जन-जागरूकता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सितारगंज महाविद्यालय में कालेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे बचाव की शपथ दिलाई गयी।

बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देशभर में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसको व्यापक रूप से सफल बनाने के लिये प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसको लेकर सितारगंज तहसील के सिसौना स्थित महाविद्यालय में कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा के उपरांत कोविड-19 की रोकथाम एवं इससे बचाव की शपथ दिलाई गयी। जहाँ कालेज प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचने के लिए मुँह पर मास्क लगाने, आपस में कम से कम 2 गज की दूरी रखने, हाथों को नियमित रूप से धोने और इसके लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सालय जाकर डॉक्टर से सलाह लेने की शपथ दिलाई।

इस दौरान महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रजविंदर कौर ने बताया कि पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा के उपरांत छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से सतर्कता बरतने और बचाव की शपथ दिलाते हुए इससे बचने के उपाय भी बताये गये।