देखिये.....क्यों चलाया सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण पर डंडा और फिर.....

 0  5

कालाढूंगी : जनपद नैनीताल की तहसील कालाढूंगी स्थित बैलपड़ाव की ग्राम सभा बेलपोखरा में सिंचाई नहरों के आसपास लोगों द्वारा किये अतिक्रमण से ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत सिंचाई करने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए सिंचाई विभाग द्वारा नहरों से अतिक्रमण हटाने का अभियान कार्य चलाया जा रहा है। जिसके चलते अतिक्रमण करने वालों को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिये कहा जा रहा है। वहीं अतिक्रमण न हटाने की दशा में विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के दौरान इस पर होने वाले समस्त खर्चे अतिक्रमण करने वालों से बसूलने की बात कही जा रही है। जिस पर कार्यवाही के डर से स्थानीय निवासी कैलाश चंद तिवारी पुत्र भोला दत्त तिवारी ने कार्यालय सहायक अभियंता सिंचाई तृतीय खंड रामनगर का नोटिस मिलते ही 14 अक्टूबर को नहर की बायीं पटरी की राजकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को स्वयं के खर्चे पर हटा दिया। वहीं इस सम्बंध में सिंचाई विभाग के अधिकारी कैलाश चंद रजवार ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।