कहाँ हुआ स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार और फिर क्या हुआ.....देखें वीडियो

 0  7

लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार युवक को स्मैक के साथ पकड़ लिया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते नशे का कारोबार चरम पर है जिस पर अंकुश लगाने के किये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर ने अवैध शराब मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में संलिप्त इसके कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिससे नशे के खिलाफ चलाये अभियान में पुलिस को सफलता भी मिलती नजर आ रही है जिसमें उसे मुखबिर तंत्र का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। इसी के तहत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक अपाचे मोटर साईकिल से फेरुपुर के रास्ते से लक्सर को आ रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा उसे पकड़ने के लिये टीम लगा दी गई। इस दौरान सामने से आ रहे युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा लिया। जिसने अपना नाम सरफराज पुत्र नवाब निवासी सुल्तानपुर आदमपुर थाना कोतवाली लक्सर होना बताया। तलाशी लेने पर पुलिस को युवक के पास से 10:19 ग्राम स्मैक के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मिला। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए युवक को संबंधित धाराओं में निरुद्ध करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।